Monday , March 17 2025

पंजाब : अकाली दल में सुखबीर के खिलाफ बड़ी बगावत, श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा बागी गुट

[ad_1]

खबर खास, अमृतसर :
पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत प्रकाश सिंह बादल के पुत्र शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल के खिलाफ बड़ी बगावत हुई है। अकाली दल के बागी गुट के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने सोमवार को अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होकर माफीनामा दिया।
इस माफीनामा में सुखबीर बादल से हुई चार गलतियों पर माफी मांगी गई है। इसमें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफी देने, फरीदकोट बरगाड़ी बेअदबी में सही जांच न होना, आईपीएस अधिकारी सुमेध सैनी को डीजीपी बनाने और मुहम्मद आलम की पत्नी के टिकट देने को गलती मानते हुए माफी मांगी गई है। बागी गुट ने तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी मुलाकात की। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दोनों पक्षों को बैठकर इसका हल निकालने को कहा है।
वहीं, श्री अकाल तख्त पर पेश होने के बाद चंदूमाजरा ने कहा कि वह सिर्फ हाजिरी देने और माफी लेने आए हैं। पार्टी से जो गलतियां हुईं उसकी लिखित में माफी मांगने आए हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल तो जो तगड़ा करने के लिए काम कर सकता है, उस तक पहुंच बनाई गई है। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त में माफी मांगना पार्टी के प्रति बागीपन नहीं है। चंदूमाजरा ने कहा कि वह अपनी गलतियों की माफी मांगने आए हैं, सुखबीर बादल को माफी मांगनी है या नहीं वह उनपर निर्भर करता है।
खास बात यह है कि चंदूमाजरा के साथ विरोधी गुट में सिकंदर मलूका, सुरजीत रखड़ा, बीबी जागीर कौर, किरणजोत कौर, मनजीत सिंह, सुरिंदर भुल्लेवाला, गुरप्रीत वडाला, चरणजीत बराड़, हरिंदर पाल टोहरा और गगनजीत बरनाला भी शामिल थे।

The post पंजाब : अकाली दल में सुखबीर के खिलाफ बड़ी बगावत, श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा बागी गुट first appeared on Khabar Khaas.