[ad_1]
पेड़ा ने गांव तरखानवाला में चार मेगावाट का सौर ऊर्जा पावर प्लांट किया शुरू
खबर खास, चंडीगढ़ :
सौर ऊर्जा को अपना कर कृषि क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से बठिंडा जिले में 12 मेगावाट क्षमता वाले तीन और सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी ने हाल ही में कृषि संबंध बिजली की मांग को पूरा करने के लिए बठिंडा के गांव तरखानवाला में चार मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट कार्यशील किया है। इस प्रोजेक्ट से पैदा होने वाली बिजली गांव शेखू स्थित पीएसपीसीएल के ग्रिड या सब स्टेशन को आपूर्ति की जाती है। यह प्रोजेक्ट वार्षिक लगभग 6.65 मिलियन यूनिट बिजली पैदा करेगा।
अमन अरोड़ा ने बताया कि 50 करोड़ की लागत वाले 12 मेगावाट क्षमता के अन्य तीन सौर ऊर्जा प्रोजेक्टों के जून 2025 तक कार्यशील होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्टों को स्थापित करने के लिए बठिंडा जिले के गांव भागी वांदर, शेरगढ़ और कोठे मलुआणा में लगे पीएसपीसीएल के 66केवी सब स्टेशनों के नजदीकी की पंचायजी जमीन लीज पर ली गई है।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट कृषि के लिए सौर ऊर्जा के संकल्प को प्रदर्शित करेंगे और पीएसपीसीएल को बहुत कम कीमत पर बिजली की मांग को पूरा करने में मदद करने के अलावा प्रदेश के लोगों को बहुत से लाभ प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्टों पर लंबे समय से पीपीए के तहत पीएसपीसीएल को 2.748 रुपए प्रति किलोवाट घंटा की दर के मुताबिक बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
The post बठिंडा में 50 करोड़ की लागत के तीन और सौर ऊर्जा प्लांट लगेंगे : अमन अरोड़ा first appeared on Khabar Khaas.