[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
10वीं पास युवक-युवतियों के लिए एसएससी-एमटीएस भर्ती में 8326 पदों के लिए भर्ती निकली है। जानकाीर के मुताबिक इसके लिए आवेदन 31 जुलाई तक किए जा सकेंगे। चयन आयोग ने इसके तहत मल्टीटास्किंग स्टाफ और हलदार के पदों के लिए विज्ञापन भी जारी किया है। इसमें 8 हजार 326 पदों के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि इसकी प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100 रुपये रखा गया है। इसी तरह अन्य वर्गों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। भर्ती के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होनी चाहिए। एससी मल्टीटास्किंग स्टाफ और हलदार भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा शारीरिक परीक्षण दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
The post SSC MTS Vacancy: 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, पढ़िए कैसे कर सकते हैं आवेदन first appeared on Khabar Khaas.