[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
शिरोमणि अकाली दल की चंडीगढ़ में हुई वर्किंग कमेटी की मीटिंग के बाद अकाली दल के सीनियर नेताओं ने मीडिया को जानकारी दी है। इस मौके पर अकली नेता बलविंदर भूंदड़ ने कहा कि जो सुखबीर बादल की प्रधानगी को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं, उसे लेकर भी पार्टी की इस मीटिंग में फैसला हुआ है। भूंदड़ ने कहा कि अगर आज की मीटिंग के बाद कोई इस मसले पर उनके साथ बैठ कर विचार मंथन नहीं करेगा, वो खुद को अपने आप समझ जाए कि अकाली दल में नहीं है। भूंदड़ ने कहा कि सुखबीर बादल खुद कह चुके हैं कि मैं भरोसा है तो ही प्रधान रहूंगा, लेकिन फिर भी बगावत करने वालों की बात सुनी जाएगी और अगर उसमें कहीं से भी कोई गुंजाइश होगी, उसके मुताबिक फैसला लिया जाएगा।
इस मौके पर परमजीत सरना की ओर से भाजपा पर लगाए आरोपों का भी भूंदड़ ने समर्थन किया है। भूंदड़ ने केंद्र की एजेंसियों पर तीखे आरोप लगाए और कहा कि पंजाब में धार्मिक हमले हो रहे हैं। भूंदड़ ने कहा कि कई बार विभिन्न आवाजें उठतीं हैं, लेकिन वर्किंग कमेटी की बैठक में जो मता पारित किया गया है, उसमें भी पंजाब का ही जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि महाराज रणजीत सिंह का राज आज भी याद किया जाता है। आज हमें यह लगने लगा है कि यह देश हमारा नहीं है। दिल्ली की ओर से हमें बड़ी चोट पहुंचाई जा रही है।
भूंदड़ ने कहा कि हमारी अपील है कि जिस भी व्यक्ति ने प्रधानगी के मसले पर बात करनी है, वह हमारे साथ अंदर बैठ कर बात करे। अगर अंदर बैठ कर बात नहीं करनी तो हम यही समझेंगे कि वह व्यक्ति या गुट पार्टी से बाहर है। भूंदड़ ने कहा कि पार्टी किसी के साथ कोई धक्का नहीं कर रही है। अनुशासन कमेटी ने भी यही कहा है कि जो पार्टी से बाहर होकर बात करेगा, उसे यही माना जाएगा कि पार्टी को उसकी जरूरत नहीं है। इस मौके पर भूंदड़ ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी के समय पंजाब के मामले एक फोन पर भी हल होते थे, लेकिन अब हालात और हैं। इस मौके पर सीनियर नेता दलजीत चीमा ने कहा कि आज की बैठक में पार्टी ने समीक्षा की है।
The post जो पार्टी के अंदर बैठकर बात नहीं करेगा, वह खुद को अकाली न समझे : भूंदड़ first appeared on Khabar Khaas.