[ad_1]
पटियाला में लगाए यह वृक्ष विभाग की विलक्षण पहलकदमी, बिजली मंत्री हरभजन ईटीओ ने किया उद्घाटन
खबर खास, चंडीगढ़/ पटियाला :
पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड ( पीएसपीसीएल) ने पटियाला शहर में अलग- अलग स्थानों पर 5 किलोवाट के समर्थ वाले सात सोलर पेड़ ( 35 किलोवाट) चालू करने की विलक्षण पहलकदमी की है। इस प्रोजैक्ट का उद्घाटन आज यहाँ बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने किया।
सात सोलर वृक्षों में से, एक सोलर पेड़ पी. एस. पी. सी. एल के हैड आफिस में और बाकी छह सोलर पेड़ पटियाला में पी. एस. पी. सी. एल की पावर कलोनियों में लगाए गए हैं। सोलर पेड़ नवीनताकारी ढांचे है जो वृक्षों जैसे दिखाई देते हुए सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किए गए है।
The post पीएसपीसीएल ने 35 किलोवाट के सात सोलर वृक्ष लगाए first appeared on Khabar Khaas.