[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने महान सिक्ख योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर को उनके 308वें शहीदी दिवस पर श्रद्धाँजलि भेंट की है।
बाबा बंदा सिंह बहादुर की विरासत और योगदान को उजागर करते हुए स्पीकर ने कहा कि न्याय और सशक्तिकरण प्रति अटूट वचनबद्धता कारण बाबा बंदा सिंह बहादुर का सिक्ख इतिहास में एक सम्मानीय स्थान है। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर ने अपने जीवन दौरान हाशीए पर पड़े लोगों को ऊँचा उठाने और गरीबों के सशक्तिकरण के लिए मिसाली बलिदान और अथक यत्न किए।
स. संधवां ने कहा कि साढ़े तीन सदियां बीतने के बाद भी बाबा बन्दा सिंह बहादुर की विरासत लाखों लोगों के दिलों में जीवंत है और उनकी हिम्मत, दिलेरी और समर्पण पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा देता रहेगा।
राज्य के लोगों को हमारे महान शहीदों के दिखाऐ मार्ग पर चलने का न्योता देते हुए स.संधवां ने कहा कि आओ बाबा बंदा सिंह बहादुर द्वारा दिखाए गए मूल्यों को याद करते उनको अपने जीवन में बरकरार रखने का यत्न करें।
The post स्पीकर संधवां ने बाबा बंदा सिंह बहादुर को को उनके 308वें शहीदी दिवस पर भेंट की श्रद्धांजलि first appeared on Khabar Khaas.