Tuesday , February 18 2025

India vs Zimbabwe Squad released: जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का शेड्यूलजारी, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

India vs Zimbabwe Squad released: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. सिलेक्शन कमेटी ने जिम्बाब्वे के आगामी दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है. भारत जुलाई के पहले हफ्ते में हरारे का दौरा करेगा और मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भाग लेगा. शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है.

ये खतरनाक होंगे खिलाड़ी होंगे टीम का हिस्सा

रियान पराग, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे और नीतीश रेड्डी सहित कई नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन के साथ ध्रुव जुरेल को रखा गया है. ऋतुराज गायकवाड़ की भी टीम में वापसी हुई है.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

India vs Zimbabwe Squad released
India vs Zimbabwe Squad released
भारत का जिम्बाब्वे दौरा- शेड्यूल
 मैच तारीख दिन जगह समय
पहला टी20 6 जुलाई 2024 शनिवार हरारे 1:00 PM (4:30 PM IST)
दूसरा टी20 7 जुलाई 2024 रविवार हरारे 1:00 PM (4:30 PM IST)
तीसरा टी20 10 जुलाई 2024 बुधवार हरारे 1:00 PM (4:30 PM IST)
चौथा टी20 13 जुलाई 2024 शनिवार हरारे 1:00 PM (4:30 PM IST)
पांचवां टी20 14 जुलाई 2024 रविवार हरारे 1:00 PM (4:30 PM IST)

इसे भी पढ़ें –