[ad_1]
मिशन सहयोग एक आंदोलन, जिसका उद्देश्य पुलिस-जनसमूह को नशे का सामना करने के लिए एकजुट करना: डीआईजी भुल्लर
खबर खास, चंडीगढ़/पटियाला :
मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशानिर्देशों पर चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम के तहत क्षेत्र से नशे को जड़ से खत्म करने की ओर एक अहम कदम उठाते हुए पटियाला पुलिस ने रविवार को पुलिस और आमजन के बीच तालमेल को और बेहतर करने व नशे से निपटने के उद्देश्य से एक नहीं पहल के तहत मिशन सहयोग की शुरूआत की है।
पटियाला रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने एसएसपी पटियाला वरूण शर्मा समेत कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इस बैठक में पुलिस सहयोगी के तौर पर जाने जाते विभिन्न गांवों के सरपंच और अन्य सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में सब डिवीजनल पुलिस अधिकारी और एसएचओ भी शामिल थे।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीआईजी भुल्लर ने कहा कि मिशन सहयोग पुलिस-पब्लिक कोआर्डिनेशन कमेटी को ऐसी गतिविधियों में शामिल करने के लिए एक गतिशील प्लेटफार्म प्रदान करता है जो नशे से संबंधित मामलों के विरुद्ध सहयोग और सामूहिक कार्यवाही को उत्साहित करते हैं।
डीआईजी ने कहा कि मिशन सहयोग एक आंदोलन है जिसका उद्देश्य पुलिस और जनता को नशे के विरुद्ध एकजुट मोर्चो में लाना है। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास है कि मजबूत सामुदायिक भागीदारी से हम अपने मिशन में भरपूर तरक्की कर सकते हैं।
वहीं, एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि कान्फ्रेंस के दौरान 360 डिग्री फीडबैक सैशन करवाया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने अपनी जानकारी और सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि इस मिशन का दृष्टिकोण स्पष्ट किया जा रहा है ताकि समाज का हर सदस्य इस पहलकदमी की सफलता में अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि पटियाला में फीडबैक सिस्टम पहले से ही मौजूद है और कोई भी शख्स पटियाला पुलिस को बेझिझक जानकारी दे सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार की कोई जानकारी या टिप देता है तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और यदि उसकी सूचना पर कोई नशा बरामद होता है तो पटियाला पुलिस उस व्यक्ति को इनाम भी देगी।
The post पटियाला पुलिस ने नशे के विरुद्ध जंग को और मजबूत करने के लिए की ‘मिशन सहयोग’की शुरूआत first appeared on Khabar Khaas.