Thursday , February 13 2025

सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार दर्पण चौधरी के पिता के निधन पर किया दुःख व्यक्त

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :

पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने रोज़ाना हिंदी अख़बार पंजाब केसरी के रेज़िडेंट एडीटर श्री दर्पण चौधरी के पिता खेम राज चौधरी के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। श्री खेम राज चौधरी (81) का कल मोहाली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उल्लेखनीय है कि वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री खेम राज चौधरी ने पाकिस्तान के खिलाफ़ 1965 और 1971 के युद्धों में भाग लिया था।

यहाँ से जारी अपने शोक संदेश में स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने दुःखी परिवार के साथ हमदर्दी ज़ाहिर की। उन्होंने परमात्मा से समक्ष प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास प्रदान करे और दुःखी परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला दे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि माता-पिता हमारे जीवन की अनमोल धरोहर होते हैं और पिता का जाना ज़िंदगी में बड़ा खालीपन पैदा कर देता है। श्री खेम राज चौधरी अपने पीछे परिवार में पत्नी, दो पुत्र और दो बेटियाँ छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार 24 जून (सोमवार) को एस.ए.एस. नगर (मोहाली) के इंडस्टरियल एरिया, फेज़-7 स्थित शमशानघाट में किया जायेगा।

The post सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार दर्पण चौधरी के पिता के निधन पर किया दुःख व्यक्त first appeared on Khabar Khaas.