Thursday , February 13 2025

पंजाब के तरनतारन में गुटका साहिब की बेअदबी का मामला आया सामने, तनाव की स्थिति

[ad_1]

आरोपी ने गुटका साहिब के दो अंग फाड़े, सेवादारों व संगत ने किया आरोपी को काबू
खबर खास, तरनतारन :
पंजाब के तरनतारन में गुटका साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया है। तरनतारन के कस्बा झब्बाल स्थित गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुड्‌ढा में आज, शनिवार को एक शख्स ने गुटका साहिब के दो अंग फाड़ डाले। जिसके बाद मौके पर मौजूद गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों और श्रद्धालुओं ने आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
आरोपी भोज्जियां गांव निवासी परमजीत सिंह के तौर पर हुई है और आरोपी अपाहित बताया जा रहा है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है और सिख संस्थाएं थाने में पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी कई सालों से गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने आता था। हालांकि उसने ऐसा क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है।
गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी निशान सिंह ने बताया कि आरोपी कई सालों से गुरुद्वारा में आता था और सेवा करता था। शनिवार सुबह सवा नौ बजे आरोपी गुरुद्वारा साहिब पहुंचा और उसने अचानक गुटका उठाया और पवित्र ग्रंथ के 134 से 174 तक के अंग फाड़ डाले। मौके पर मौजूद सेवादार निंदर सिंह और श्रद्धालुओं ने आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं, थाना झब्बाल के प्रभारी जस्सा सिंह ने बताया कि आरोपी कर्मजीत सिंह को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

The post पंजाब के तरनतारन में गुटका साहिब की बेअदबी का मामला आया सामने, तनाव की स्थिति first appeared on Khabar Khaas.