[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब राज्य से बाल मज़दूरी की बीमारी को ख़त्म करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में 11 जून 21 जून तक श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम विरोधी साप्ताहिक अभियान के दौरान की गई छापेमारी में कुल 155 बच्चों और किशोर मजदूरों को मुक्त करवाया गया। इस संबंध में श्रम मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों अनुसार बाल मज़दूरी समाप्ति सप्ताह की मुहिम चलाई गई है।
उन्होंने बताया कि इस मुहिम अधीन राज्य के विभिन्न जिलों में डिप्टी कमिश्नऱों की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय टीमें बनाईं गई जिसमें श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल सुरक्षा विभाग और पंजाब पुलिस के अधिकारियों को मैंबर बनाया गया।
इन टीमों द्वारा अलग-अलग कामकाजी स्थानों पर जाकर छापेमारी की गई जिस दौरान लुधियाना में 99, बठिंडा में 4, जालंधर में 3, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में 1, शहीद भगत सिंह नगर में 3, फाज़िल्का में 2, संगरूर में 1, श्री मुक्तसर साहिब में 4, फ़िरोज़पुर में 1 और रूपनगर में 2 बाल मज़दूर मुक्त करवाए गए।
इसी तरह पटियाला में 30, पठानकोट में 3, गुरदासपुर में 1, बटाला में 5 और होशियारपुर में 1 बाल मज़दूर को मुक्त करवाया गया।
श्रम मंत्री ने कहा कि भविष्य में भी बाल मज़दूरी के ख़ात्मे के लिए मुहिम भविष्य में जारी रहेगी।
The post बाल श्रम विरोधी अभियान के तहत एक सप्ताह चली मुहिम में 155 बच्चों को बचाया: अनमोल गगन first appeared on Khabar Khaas.