Wednesday , March 26 2025

सतलुज नदी में डूबे मामा भांजा, बच्चे का पैर फिसलने से हुआ हादसा

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़:

सतलुज दरिया में दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां मामा भांजा की डूबने के कारण मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के गांव आंसरों के बंदली शेर की दरगाह पर हुआ है। मृतकों की पहचान 14 वर्षीय लड़के अंश वालिया और 34 वर्षीय रमन कुमार के रूप में। यह 14 वर्षीय बच्चा अंश वालिया पुत्र राज वालिया सन्नी इनकवेल खरड़ का रहने वाला था। हादसा तेज पानी के बहाव के कारण हुआ है।

मोहाली के खरड़ का है पीड़त परिवार

जानकारी के मुताबिक गांव आंसरों के पास धार्मिक स्थान पर संत बाबा केहर सिंह की बरसी आज पीर बाबा बांदली शेर में मनाई जा रही थी और इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर खरड़ से भी एक परिवार आया हुआ था। इस दौरान 14 साल का लड़का अंश वालिया नजदीक में ही सतलुज दरिया के किनारे पहुंच गया और उसका अचानक पैर फिसल गया। इसके बाद वह पानी में गिर गया। बताया जा रहा है इसी दौरान पानी में अपने भांजा को गिरता देख उसका मामा भी उसके पीछे ही कूद गया। दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए।

पहले भी हो चुका है हादसा

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी सतलुज नदी में नहाने गए दो युवक डूबे थे। प्रशासन ने इस नदी के पास न जाने के आदेश दिए हुए हैं, फिर भी लोग लापरवाही कर रहे हैं। इससे रोजाना ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

The post सतलुज नदी में डूबे मामा भांजा, बच्चे का पैर फिसलने से हुआ हादसा first appeared on Khabar Khaas.