Tuesday , February 18 2025

Suryakumar Yadav Highlight : सूर्यकुमार यादव की आंधी के आगे फारुखी जैसे गेंदबाज ध्वस्त

Suryakumar Yadav Highlight : भारत ने गुरुवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से पटखनी दे दी. सूर्यकुमार यादव का टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा रोल रहा, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. सूर्यकुमार यादव ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 53 रन ठोक दिए. सूर्यकुमार यादव ने 5 चौके और 3 छक्के उड़ाए.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में सूर्या की बल्लेबाजी से अफगानिस्तान को दी करारी शिकस्त

भारत ने गुरुवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से पटखनी दे दी. सूर्यकुमार यादव का टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा रोल रहा, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. सूर्यकुमार यादव ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 53 रन ठोक दिए. सूर्यकुमार यादव ने 5 चौके और 3 छक्के उड़ाए.

टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ

सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि अगर यह ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार किसी गेंदबाज को मिलता तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होती. सूर्यकुमार ने भारत की जीत के बाद कहा, ‘मुझे मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार किसी गेंदबाज को भी देने में कोई आपत्ति नहीं है. बल्लेबाज को पहली बार यह पुरस्कार मिला, उम्मीद है कि कई बल्लेबाजों को और मिलेगा.’

“जब मैं मैदान पर जाता हूं तो मुझे क्या करना है, इस बारे में मैं बहुत स्पष्ट रहता हूं.”

सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल परिस्थितियों में जड़े अपने अर्धशतक के बारे में कहा, ‘इसके पीछे बहुत मेहनत और अभ्यास है. बहुत सारी दिनचर्या और प्रक्रिया है. जब मैं मैदान पर जाता हूं तो मुझे क्या करना है, इस बारे में मैं बहुत स्पष्ट रहता हूं.’

बल्लेबाजी करते हुए रणनीति के बारे में पूछने पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘जब आप मैदान पर उतरें तो टीम को प्राथमिकता दें. मुझे याद है कि जब हार्दिक आए थे, तो मैंने उनसे कहा था कि जब गेंद पुरानी हो जाए या रिवर्स होने लगे तो आखिर के लिए बहुत कुछ मत छोड़ें. मैं बस तेजी से रन बनाना चाहता था और देखना चाहता था कि हम 16 ओवर में कहां पहुंचते हैं, और वहां से आगे बढ़ना चाहता था.’

भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम बुमराह (3 विकेट), अर्शदीप सिंह (3 विकेट) और कुलदीप यादव (2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई जिससे रोहित शर्मा की टीम ने 47 रन की आसान जीत दर्ज की.

अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए. उनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. भारत ने इससे पहले सूर्यकुमार की 28 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों से सजी 53 रनों की पारी और हार्दिक पांड्या (32 रन, 24 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 37 गेंद में 60 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 181 रन बनाए.

इसे भी पढ़ें –