Monday , March 17 2025

पंजाब सरकार ने विभिन्न जिलों में शुरू किए पांच आटोमोटिव एंड ड्राइविंग स्किल सेंटर : भुल्लर

[ad_1]

रेडक्रास सोसायटी तरनतारन क ओर से चलाए जा रहे केंद्र का किया दौरा
खबर खास, चंडीगढ़/तरनतारन :
पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों बठिंडा, रूपनगर, होशियारपुर, गुरदासपुर और तरनतारन में पांच आटोमोटिव एंड ड्राइविंग स्किल सेंटर शुरू किये गए हैं ताकि ज़रूरतमंदों को ड्रायविंग स्किल सीखने के लिए दूर-दूराज न जाना पड़े। यह जानकारी ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज रेडक्रास सोसायटी तरनतारन द्वारा चलाए जा रहे तरनतारन आटोमोटिव एंड ड्राइविंग स्किल सेंटर का निरीक्षण करने के मौके दी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री द्वारा शिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट भी बाँटे गए।
अपने संबोधन में भुल्लर ने कहा कि पहले नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या पुराना लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए रिफ्रैशर कोर्स करने के लिए श्री मुक्तसर साहिब के महुआना जाना पड़ता था। लेकिन अब लोगों को महूआना जाने की ज़रूरत नहीं है और लोग अपनी ट्रेनिंग रेडक्रास दफ़्तर तरनतारन में बने सेंटर में कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रेडक्रास भवन तरनतारन में बने तरनतारन इंस्टीटयूट ऑफ ऑटोमोटिव एंड ड्राइविंग स्किल्ज सेंटर में सड़क नियमों सम्बन्धी दो दिन की ट्रेनिंग करवायी जाती है। इस मौके पर डिप्टी कमिशनर तरनतारन सन्दीप कुमार, कार्यकारी सचिव सरबजीत सिंह थिंद, दिलबाग़ सिंह चेयरमैन और ज़िला प्रशिक्षण सुपरवाईज़र सुरजीत सिंह निज्जर के अलावा अन्य उपस्थित थे।

The post पंजाब सरकार ने विभिन्न जिलों में शुरू किए पांच आटोमोटिव एंड ड्राइविंग स्किल सेंटर : भुल्लर first appeared on Khabar Khaas.