[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
जालंधर पश्चिम से शिरोमणि अकाली दल ने दिवंगत जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी सुरजीत कौर अकाली दल की उम्मीदवार घोषित किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ नेता बीबी जागीर कौर ने बताया कि फैसला पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा गठित चार सदस्यीय कमेटी ने लिया है। बीबी जागीर कौर के मुताबिक बीबी सुरजीत कौर पंथक पृष्ठभूमि से हैं और उनके दिवंगत पति-जत्थेदार प्रीतम सिंह कभी पार्षद थे। उन्होंने कहा कि सुरजीत कौर खुद अपने सामाजिक कार्यों और समाज सेवा के लिए जानी जाती हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए महिंदर भगत को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है और बीजेपी ने शीतल अंगुराल को टिकट दी है।
The post शिरोमणि अकाली दल ने जालंधर पश्चिम से अपने उम्मीदवार की घोषणा की first appeared on Khabar Khaas.