Friday , January 17 2025

नशे के खिलाफ पांचवे दिन चले अभियान में प्रदेश भर से 246 बड़े नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी

[ad_1]

कुल 356 बड़े नशा तस्करों में से ज़मानत पर बाहर 246 नशा तस्करों पर की छापेमारी: स्पैशल डीजीपी
1,200 पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों की 113 से अधिक पुलिस पार्टियों ने की छापेमारी
खबर खास, चंडीगढ़ :
नशे को जड़ से खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशानिर्देशों पर चलाई जा रही विशेष मुहिम के पांचवे दिन पंजाब पुलिस ने बड़े नशा तस्करों और बड़ी मछलियों पर शिकंजा कसते हुए प्रदेश भर में उनके ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें वह नशा तस्कर आते हैं जो दो किलो या इससे अधिक मात्रा में नशीले पदार्थों समेत पकड़े गए हैं।
यह ऑपरेशन डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 जिलों में सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक एक ही समय पर चलाया गया। इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी स्पैशल डीजीपी ला एंड आर्डर अर्पित शुक्ला निजी तौर पर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य में 257 एनडीपीएस मामलों में 356 बड़े नशा तस्कर 2 किलो या इससे अधिक नशीले पदार्थों सहित पकड़े गए है, जिनमें से 246 दोषी ज़मानत पर बाहर है और पिछले पाँच सालों से सक्रिय है।
उन्होंने कहा कि नशें के नैटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए चलाए जा रहे इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए सभी 246 बड़े नशा तस्करों की सूची सभी सीपीज़/ एसएसपीज़ के साथ सांझी की गई थी और उनको इंस्पैकटरों/ सब- इंस्पैक्टरों के नेतृत्व में मज़बूत पुलिस पार्टियाँ तैनात करके तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि आगे वाली जांच के लिए पुलिस टीमों को आपरेशन दौरान शक्की व्यक्तियों को हिरासत में लेने और उनके पास से किसी भी तरह की ग़ैर- कानूनी साम्रगी/ इलैक्ट्रानिक उपकरणों की खोज के लिए तलाशी लेने के लिए भी कहा गया था।
स्पैशल डीजीपी ने कहा कि 1200 पुलिस मुलाजिमों की भागीदारी वाली 113 से अधिक पुलिस पार्टियों ने 246 बड़े तस्करों के टिकानों पर छापेमारी की और उनमें से 188 की चैकिंग की। उन्होंने बताया कि छापेमारी दौरान मोबाइल फोन सहित ग़ैर- कानूनी सामग्री ज़ब्त की गई है और तलाशी अभियान दौरान इकट्ठी की गई सामग्री की जांच की जा रही है। बता दे कि इस प्रकार की छापेमारियां समाज विरोधी तत्वों में डर पैदा करते आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करती है।

The post नशे के खिलाफ पांचवे दिन चले अभियान में प्रदेश भर से 246 बड़े नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी first appeared on Khabar Khaas.