[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
बहुजन समाज पार्टी ने जालंधर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक यहां से बिंदर लाखा चुनाव लड़ेंगे और यह जानकारी बसपा के प्रदेश प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने दी है। गढ़ी का कहना है कि लाखा पिछले 25 साल से बसपा के साथ काम कर रहे हैं और बूथ स्तर पर काम करने वाले इस वर्कर को पार्टी चुनाव लड़ा रही है।
गौरतलब है कि जालंधर पश्चिम सीट के जसवीर सिंह गढ़ी की बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात हुई थी। इस दौरान इस सीट के लिए योग्य प्रत्याशी को लेकर भी चर्चा हुई। इसके बाद ही यह ऐलान हुआ है। बिंदर लाखा की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
The post जालंधर से बसपा का 25 साल पुराना कार्यकर्ता लड़ेगा उपचुनाव, पढ़िए कौन है प्रत्याशी first appeared on Khabar Khaas.