Friday , June 13 2025

इस बाबा का दावा: जमीन के नीचे दबा है अकूत खजाना, खुदाई के लिए एसडीएम को लिखा लेटर

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जनपद से एक बाबा ने हैरान करने वाला दावा किया है. बाबा का कहना है कि यहां जमीन के नीचे अकूत खजाना है. यह इतना है कि एक ट्रक भर जाए. इतना ही नहीं बल्कि बाबा ने इस जमीन की खुदाई के लिए इलाके के एसडीएम तक को लेटर लिख डाला. बाबा की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान है. हालांकि सरकारी अधिकारी इस पर प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं.

संभल में एक बाबा ने जमीन के नीचे अकूत खजाना होने का दावा किया है. जमीन खुदवाने के लिए संत ने एसडीएम को एक पत्र भी दिया है. संत ने करीब एक ट्रक खजाना होने का दावा किया है. स्थानीय प्रशासन खुद को इस मामले से अलग रखे हुए हैं. इस मसले पर अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हैं. पूरा मामला गुन्नौर थाना इलाके के गांव बाघऊ खेड़ेश्वर मंदिर इलाके का है.

मंदिर में रहने वाले संत धर्मदास का दावा है कि यहां जमीन में एक ट्रक खजाना है. स्वप्न में उन्होंने खजाना देखा है. खजाने की खुदाई के लिए संत ने मौके पर हवन आदि सभी कर्मकांड पूरे करने कर लेने की बात कही है. इसके साथ ही स्थानीय एसडीएम को पत्र देकर खजाना खुदवाने की मांग की है. संत का ये भी दावा है कि उन्होंने दिल्ली से मशीन मंगवाकर जमीन की जांच कराई है, जिसमें खजाना होने की पुष्टि हुई है.