Monday , March 17 2025

पंजाब में बिजली की मांग का टूटा रेकार्ड, 16 हजार मेगावाट का इंतजाम

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :
पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर धान का सीजन भी शुरू हो गया है। इसके चलते बिजली की मांग काफी बढ़ गई है। बिजली की खपत इतनी बढ़ गई कि पिछले रेकार्ड भी टूट गए हैं। बिजली की मांग 15,963 मेगावाट पहुंच गई है। हालांकि पावरकॉम की ओर से 16 हजार मेगावाट बिजली का इंतजाम किया गया है।
गर्मी अधिक होने की वजह से किसान अभी धान लगाने से बच रहे हैं। लेकिन 20 जून के बाद यह काम रफ्तार पकड़ेगा और तब बिजली की मांग में भी इजाफा होगा। जून में 43 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। पहली जून को बिजली की मांग 12433 मेगावाट थी जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले तकरीबन-तकरीबन दोगुनी है। बिजली की मांग बढ़ने का दूसरा कारण बिजली बिल जीरो आना है तभी लोग संयम नहीं बरत रहे।
बिजली की मांग बढ़ने से कई इलाकों में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में तो अघोषित कट तक लग रहे हैं। हालांकि सरकार का दावा है कि किसानों को बिना किसी रूकावट के आठ घंटे बिजली मुहैया करवाई जाएगी।

The post पंजाब में बिजली की मांग का टूटा रेकार्ड, 16 हजार मेगावाट का इंतजाम first appeared on Khabar Khaas.