स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की फैन फॉलोइंग का जवाब नहीं है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 मैचों में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया अमेरिका से कैरेबियाई धरती पर पहुंची और उसे अपना पहला मैच 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। बारबाडोस में टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुटी हुई है, वहीं बारबाडोस के पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर और सर की उपाधि से नवाजे जा चुके वेस हॉल (वेस्ले विनफील्ड हॉल) ने विराट से मुलाकात की।
सोशल मीडिया पर काफी वायरल
उन्होंने विराट को अपनी किताब भी दी और कुछ बातचीत भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। 86 साल के सर वेस हॉल ने वेस्टइंडीज की ओर से 48 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 192 विकेट चटकाए हैं। सर वेस हॉल अपने समय के जाने-माने तेज गेंदबाज रहे हैं। बैटिंग में वो एक टेस्ट पचासा भी ठोक चुके हैं।
‘मैं तुम्हारे स्टैट्स को फॉलो करता हूं,
सर वेस हॉल ने विराट से कहा, ‘मैं तुम्हारे स्टैट्स को फॉलो करता हूं, तो मैं जानता हूं कि तुम 80 पर हो, 100 शतक पूरे करो।’ विराट कोहली ने इस पर हंसकर उन्हें जवाब में ‘हां’ कहा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लीग राउंड विराट कोहली के लिए कुछ खास नहीं रहा। भारत ने तीन मैच न्यूयॉर्क में खेले और न्यूयॉर्क की पिच विराट को जरा भी रास नहीं आई, वो तीनों मैचों में एक बार भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
"I follow your stats, so I know you're on some 80 centuries"
At the end Sir Wesley Hall said,
"Get 100 centuries"86Yo Sir Wesley Winfield Hall follows Virat Kohli's stats like a fanboy pic.twitter.com/kqv9s137SI
— Gaurav (@Melbourne__82) June 19, 2024
टीम इंडिया को अपना पहला सुपर-8 मुकाबला बारबाडोस में 20 जून को खेलना है, इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच के बाद सुपर-8 में इंडिया का अगला मैच 22 जून को बांग्लादेश से होना है। यह मैच एंटीगा में खेला जाएगा। इसके बाद सुपर-8 का अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। यह मैच सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें –
- क्या सच में श्रद्धा कपूर का प्यार अफवाह, “राहुल मोदी के साथ रिश्ता कैसा?”, यहाँ देखें पूरी रिपोर्ट
- क्या सच में श्रद्धा कपूर का प्यार अफवाह, “राहुल मोदी के साथ रिश्ता कैसा?”, यहाँ देखें पूरी रिपोर्ट
- Jio के होश उड़ाने आ गया नया Broadband Plan साथ में 22 OTT और 300 Mbps इंटरनेट स्पीड
The post अफगानिस्तान मैच से पहले विराट कोहली ने की सर वेस हॉल से बात, बोले “जल्द बनो सौ शतक वीर” first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.