[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। बाहर हीट वेव इस कदर है कि लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं। हर कोई बारिश के इंतजार में हैं और इसी इंतजार में हम बताने जा रहे हैं पंजाब की एक ऐसी परंपरा के बारे में जो अलोप होती जा रही है, लेकिन फिर भी कई जगहों पर लोग इसे जिंदा रखने की कोशिश में हैं। इसे बारिश के लिए इंद्र देवता को खुश करने के लिए हाथों से बनाई हुई गुड़िया को फूंकना कहते हैं। लोगों की आस्था है कि ऐसा करने से बारिश हो जाती है।
दरअसल, संगरूर में इस परंपरा की उदाहरण सामने आई है,यहां लोगों ने कपड़े से बनाई एक गुड़िया को फूंका और इंद्र देवता से तपती गर्मी में बारिश की गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक गुड़िया फूंकने वालीं गुरविंदर कौर, गुलाबो और रानी ने बताया कि यह मान्यता है कि ऐसा करने से बारिश होती है और गर्मी से राहत मिलती है। महिलाओं ने कहा कि इस बार गर्मी से हालात बेहद खराब हैं और उन्होंने गुड़िया फूंक कर बारिश की कामना की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
उधर, मौसम विभाग की माने तो चंडीगढ़ समेत पंजाब, हरियाणा, लद्दाख, हिमाचल और राजस्थान के कुछ इलाकों में 20 जून के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है और बारिश होने की भी संभावना है।
The post पंजाब की परंपरा: बारिश की उम्मीद, खुश करना है इंद्र देवता, फूंक दी गुड़िया first appeared on Khabar Khaas.