[ad_1]
ख़बर खास, चंडीगढ़ / एसबीएस नगर:
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा- निर्देशों पर चलाई जा रही विशेष नशा विरोधी जागरूकता मुहिम के हिस्से के तौर पर, एस. बी. एस. नगर ज़िला पुलिस ने मंगलवार को लोगों को नशों के हानिकारक प्रभावों बारे जागरूक करने के लिए और सेहतमंद जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करने के लिए एक ज़िला स्तरीय साइकिल रैली ” साईकलोथन” का आयोजन किया।
सीनियर पुलिस कप्तान ( एस. एस. पी.) एस. बी. एस. नगर डा. महताब सिंह के नेतृत्व वाली इस रैली में हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। गज़टिड अधिकारियों और पुलिस मुलाजिमों के अलावा 600 के करीब आम लोगों ने साइकिल चला कर नशा त्यागने का संदेश दिया।
यह रैली आई. टी. आई ग्राउंड नवांशहर से शुरू होकर चंडीगढ़ चौंक- गढ़शंकर रोड- राहों रोड- सलोह रोड से होती हुई शहर का चक्कर निकाल कर शुरुआती स्थान पर आकर समाप्त हुई। इसके बाद भाग लेने वालों को सम्मानित भी किया गया।
एसएसपी डा. महताब सिंह ने पत्रकारों को संबोधन करते हुए कहा कि इस साइकिल रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशों के हानिकारक प्रभावों से जागरूक करवाने और सेहतमंद जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलकदमियां खेल गतिविधियों में नौजवानों की भागीदारी को बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करती हैं।
एसएसपी ने लोगों को नशों के विरुद्ध इस अहम लड़ाई में अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील करते हुए कहा, ” ज़िला पुलिस भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखेगी जिससे हमारे नौजवानों को सही दिशा देकर नशों से दूर रखा जा सके।’ ’
ज़िक्रयोग्य है कि एस. बी. एस. नगर पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए भाग लेने वालों को 500 पौधे भी बाँटे।
The post पंजाब पुलिस ने एस. बी. एस. नगर में नशों विरुद्ध साइकिल रैली निकाली first appeared on Khabar Khaas.