[ad_1]
ड्रग्स मुद्दे पर सुनील जाखड़ के ट्वीट पर आप का जवाब
भाजपा पंजाब को बदनाम करने की साजिश कर रही है और जाखड़ हमेशा पंजाब विरोधी ट्रेन में सवार रहते हैं: मलविंदर सिंह कंग
खबर खास, चंडीगढ़:
आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर तीखा हमला किया है। पार्टी ने कहा कि उन्होंने कभी भी भाजपा नेताओं से पंजाब विरोधी कार्यों के लिए सवाल नहीं किया, बल्कि पंजाब को बदनाम करने के लिए उनकी ही ट्रेन में सवार हो गए।
अपने एक्स अकाउंट पर जाखड़ के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री आनंदपुर साहिब के नवनिर्वाचित सांसद और आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने भाजपा के पंजाब अध्यक्ष को याद दिलाया कि अवैध ड्रग्स महाराष्ट्र और गुजरात से पंजाब पहुंचते हैं और दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है।
कंग ने कहा कि यह भाजपा सरकारों की विफलता और भाजपा द्वारा नशा माफियाओं को संरक्षण देने का ही नतीजा है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स भारत पहुंच रहा है। कंग ने कहा कि भाजपा हमेशा पंजाब को बदनाम करने के लिए कुछ न कुछ करती रहती है, लेकिन यह देखकर दुख होता है कि पंजाब का बेटा होने का दावा करने वाले सुनील जाखड़ हमेशा पंजाब के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं और कभी पंजाब, यहां के लोगों और किसानों के लिए आवाज नहीं उठाते।
उन्होंने कहा कि जाखड़ केंद्र, महाराष्ट्र और गुजरात में अपनी सरकारों से नशे में हो रही वृद्धि के बारे में क्यों नहीं पूछते? उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सुनील जाखड़ यह भूल गए हैं कि भाजपा-शिअद सरकार ने ही पंजाब में नशा माफिया की जड़ें लगाई थी।
कंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले दिन से ही पंजाब से नशा माफिया को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। मान सरकार का नशा माफिया विरोधी रूख यह सुनिश्चित करेगा कि पंजाब से नशा खत्म हो और हमारे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल और स्वस्थ हो।
The post ‘गुजरात व महाराष्ट्र के बंदरगाहों से पंजाब में भारी मात्रा में ड्रग तस्करी पर चुप क्यों हैं जाखड़?’ first appeared on Khabar Khaas.