Thursday , February 13 2025

पंजाब की दो लड़कियों ने किया नाम रौशन, वायु सेना में हुईं शामिल

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़:

मोहाली स्थित माई भागो आर्म्ड फोर्स प्रिपेरटॉरी इंस्टीट्यूट की दो छात्राओं ने नाम रौशन किया है। जानकारी के मुताबिक ये दोनों एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में तैनात होंगी। बताया जा रहा है कि वह हैदराबाद स्थित डुंडीगल वायु सेवा अकादमी से ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं और पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनी हैं। वायु सेवा में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल होने वाली हरूप कौर मोहनी हेड कांस्टेबल भगवत सिंह की बेटी हैं और दूसरी ओर फ्लाइंग ऑफिसर निवेदिता सैनी के पिता पठानकोट में रहते हैं।

The post पंजाब की दो लड़कियों ने किया नाम रौशन, वायु सेना में हुईं शामिल first appeared on Khabar Khaas.