Friday , January 17 2025

रवनीत बिट्‌टू पर शक है, राजा वड़िंग ने इस्तीफा देने से पहले दिया बड़ा बयान

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़:

विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को इस्तीफा देने पहुंचे लुधियाना से कांग्रेस के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जैसे पार्टी ने सोचा था, नतीजे उसी तरह आए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने भरोसा जताया है। इस दौरान रवनीत बिट्‌टू के बंदी सिखों की रिहाई के लिए आए बयान पर राजा वड़िंग ने कहा कि बिट्‌टू जी तो बहुत कुछ कह देते हैं। मुझे बिट्‌टू पर शक है। वड़िंग ने कहा कि देश के संविधान के मुताबिक किसी भी नागरिक को किसी भी तरह की मुश्किल नहीं आनी चाहिए। अगर बंदी सिखों की सजाएं पूरी हो गई हैं तो रिहाई भी हो जानी चाहिए।

गुरमीत राम रहीम पर बोले वड़िंग…

एक सवाल के जवाब में वड़िंग ने कहा कि हम जालंधर की सीट पर उपचुनाव के लिए तैयार हैं। वड़िंग ने कहा कि डेरा सिरसा प्रमुख अगर पैरोल मांग रहे हैं तो पैरोल मांगना उनका अधिकार है। इस मौके उन्होंने नीट का पेपर लीक होने के मामले को भी गंभीरता से विचारे जाने पर जोर दिया। वड़िंग ने कहा कि यह नौजवानों के लिए नुकसानदेह है और इस पर रोक लगनी चाहिए। इसी तरह शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की मीटिंग को लेकर किए सवाल पर वड़िंग ने कहा कि उनकी पार्टी है मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं।