Sunday , February 9 2025

सांसद कंग ने की घुबाया के बयान की निंदा, कहा-जनता को धमकी देना अलोकतांत्रिक

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी पंजाब ने कांग्रेस के फिरोजपुर से सांसद शेर सिंह घुबाया के बयान की सख्त शब्दों में निंदा की है। बता दें कि घुबाया ने एक मीटिंग के दौरान यह बात कही थी कि मुझे पता है कि कांग्रेस को किसने वोट डाली है और किसने नहीं। उन्होंने कहा कि वह अपने उन वोटरों और कार्यकर्ताओं के लिए पहले काम करेंगे।

इस बयान पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के आनंदपुर साहिब से सांसद और पंजाब में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि घुबाया का यह बयान सीधे तौर पर जनता को धमकी देना है। उनका यह बयान पूरी तरह अमर्यादित और अलोकतांत्रिक है। उन्हें वोटरों की इज्जत करनी चाहिए। कंग ने कहा कि हमारे देश का संविधान अपने नागरिकों को यह हक देता है कि वे अपनी मर्ज़ी से और अपनी पसंद के उम्मीदवार चुन सके। उन्होंने कहा कि शेर सिंह घुबाया जल्द ही संसद में संविधान की शपथ लेंगे लेकिन उनके बयानों से यह साफ होता है कि वे संविधान की इज्जत नहीं करते। उनका संविधान के मूल सिद्धांतों में कोई भरोसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में सात सीट जीती है और अभी से इनका अहंकार सर चढ़कर बोल रहा है। कंग ने घुबाया के बयान पर कांग्रेस पार्टी से स्पष्टीकरण देने और पंजाब कांग्रेस के प्रधान से इसके लिए जनता से माफी मांगने की मांग की। आप प्रवक्ता नील गर्ग कहा कि कांग्रेस के सांसद को लोकतांत्रिक प्रक्रिया रास नहीं आ रही है शायद इसीलिए वह सरेआम वोटरों को धमका रहे हैं, जबकि वह एक सांसद हैं उन्हें इस तरह से लोगों के बीच भेदभाव नहीं करना चाहिए।जनता ने किसी को भी वोट दिया हो लेकिन अब वह अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों के सांसद हैं। घुबाया को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की इज्जत करनी चाहिए।