[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
नेशनल एग्रीक्लचरल को-आपरेटिव मार्किटिंग फेडरेशन आफ इंडिया (नेफड) के बोर्ड आफ डायरेक्टर्ज के चुनाव में जेठाभाई भारवाड़ को प्रधान चुना गया है। जबकि पंजाब मार्कफेड के बोर्ड डायरेक्टर एडवोकेट तरलोक सिंह भंगू को वाइस चेयरमैन चुना गया है। यह चुनाव 21 मई को दिल्ली में हुआ था। जानकारी के मुताबिक इससे पहले पंजाब का कोई भी अधिकारी इस पद तक नहीं पहुंच सका है।
30 साल से सोशल कामों में सक्रिय…
एडवोकेट भंगू किसान परिवार से हैं और विभिन्न समाजिक गतिविधियों में पिछले 30 साल से सक्रिय हैं। इससे पहले भंगू 2013 में को-अपरेटिव सोसाइटी की पसौर (संगरूर) के सदस्य चुने गए थे और पांच साल सोसाइटी की प्रधानगी की। 2018 में गांव के को-अपरेटिव सोसाइटी के मैंबर बने और 2021 में पंजाब के बोर्ड आफ डायरेक्टर के सदस्य भी रहे।