Friday , June 13 2025

नकोदर से आप विधायक इंद्रजीत कौर मान के पति की हार्ट अटैक से मौत

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :
जालंधर के नकोदर से आम आदमी पार्टी विधायक इंदरजीत कौर मान के पति शरणजीत सिंह मान का बीती रात हार्ट अटैक् से निधन हो गया। उनके अचानक हुए निधन से आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।

बताया जा रहा है कि जिस समय शरणजीत सिंह को दिल का दौरा पड़ा, वह आने घर पर ही मौजूद थे। उनका आज शाम को नकोदर में अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। चुनाव से दो दिन पहले विधायक इंदरजीत कौर मान के पति शरणजीत सिंह मान के निधन से नकोदर एरिया में आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।