Wednesday , March 26 2025

SGPC मैंबर मनजीत सिंह ने दिया अकाली दल से इस्तीफा

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़:

एस.जी.पी.सी मैंबर मनजीत सिंह ने अकाली दल से खुद को किनारे कर लिया है। उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जबकि उन्होंने कहा कि वे एसजीपीसी के मैंबर बने रहेंगे। दूसरी ओर उन्होंने वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को भी समर्थन देने की बात कही है। ये भी याद रहे कि श्री खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह के सामने अकाली दल के सीनियर नेता विरसा सिंह वलटोहा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में उनका अकाली दल से इस्तीफा और अमृतपाल सिंह को समर्थन बड़े सवाल खड़े करता है।

दूसरी ओऱ मनजीत सिंह ने बकायदा सोशल मीडिया प्लेटपार्म फेसबुक पर पोस्ट साझी करते हुए लिखा है…

मेरा बादल परिवार से इस्तीफा।
भाई अमृतपाल सिंह, भाई सरबजीत सिंह और भाई जसकरन सिंह
काहनसिंह वाला को समर्थन देने का ऐलान।