Tuesday , February 18 2025

हरिके भिखीविंड रोड पर सड़क हादसा, दंपति और बेटे की मौत, भतीजा घायल

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़:
पंजाब के हरिके भिखीविंड रोड़ पर बीती देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर में एक दंपति उनके बेटे की मौत हो गई जबकि इस हसदसे में उनका भतीजा घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क सुरक्षा बल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया जबकि घायल को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव ठक्करपुरा निवासी कार चालक निशान सिंह अपनी पत्नी राजवंत कौर, बेटे नवदीप सिंह और भतीजे जगजीत सिंह के साथ संगरूर से ठक्करपुरा लौट रहे थे। अचानक गांव बूह हवेली के मोड़ पर एक अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल जगजीत सिंह को सड़क सुरक्षा बल ने अस्पताल भेजा। हादसे की जानकारी होने पर बूह हवेली गांव के लोगों ने बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाला।