[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़ :
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का नया गीत 410 उनके रैपर दोस्त सनी माल्टन ने यूटयूब पर बीती शाम रिलीज कर दिया है। इससे उनके फैंस की खुशियों में खासा इजाफा हुआ है। बीते माह सिद्धू के घर उनके छोटे भाई ने जन्म लिया जिसके बाद यह दूसरी बड़ी खबर उनके फैंस के लिए है। खबर लिखे जाने तक सनी माल्टन यूटयूब चैनल पर इस वीडियो को 4, 653,627 लोग देख चुके हैं। 642k लोग लाईक कर चुके हैं 92,854 कमेंट कर चुके हैं। सनी माल्टन ने सिद्धू मूसेवाला के साथ कई गानों में साथ काम किया है जो ब्लाकबस्टर रहे है।
दो दिन पहले ही सनी माल्टन ने एक पोस्ट में लिखा था कि ‘अगर आप मेरे भाई सिद्धू मूसेवाला के साथ नए गाने के लिए तैयार हो तो इस पोस्ट पर 1 लाख कमेंट करो, पोस्ट पर 1 लाख कमेंट पूरे होते ही इसका पोस्टर रिलीज कर दिया जाएगा।’ 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके निधन के बाद रिलीज हुआ 410 उनका 7वां गाना है। सिद्धू के निधन के बाद अब तक उनके 6 गाने रिलीज हो चुके हैं।
गीत के बोल कुछ इस प्रकार है :
Its 4:10, I’m on the 410
Me and my dawg just made a fortune
This time I want it all not a portion
It’s 4:10, I’m on the 410
इस गीत के दूसरे हिस्से में कई जगह सिद्धू की शैडो को दिखाया गया है और कई जगह कुछ फूटेज का इस्तेमाल किया गया है। सिद्धू की लाईने कुछ इस प्रकार है :
41 बी-टाउन गड्डी होली-होली जावे
चोबर प्लाजे विच गेडे कड्डी जावे
रिंग रिंग रिंग उत्तों फोन वज्जी जावे
फोन ते टोरांटो इक नड्डी सड्डी जावे
लाल-लाल अंक्खा आले घेरा होई जांदा
जिंवे-जिंवे अंबरा ते नेरा होई जांदा
चोबर दी काली-काली बुडक दी नाड
लोका भा दे हुन तां सवेरा हाई जांदा
डिग्गी च ड्रैको आ ते धौन विच किल्ला
ब्रैंपटन ब्रिज हाई जट्टा दा या टिल्ला
काली काली गड्डी विच वज्जे अन्खीला
किल किल किल ऐह आ किल्ल्रां दा टैम
रियल हसल बेबी ऐह नी फिल्लरां दा टैम
डोप बन बन के ना सड़का ते घुम्मन
Its 4:10 baby ऐह आ डीलरां दा टैम
स्टाप साइन ते वी गड्डी हुंदी नीं स्टॉप
लाईसेंस प्लेट देखकर लुकदे नी ऑप
पुलोवर करने दे चक्करां चे पूरे
जट्ट नाले भाले ऑबसेस्सड ने कॉप
भालदे आ साले मेरी गड्डी चो क्रैक
स्टीलैस मैकलाफलिन तो करदे ट्रैक
ऐहना दे ते मेरे बस विजना च गैप
मैं इजी मनी कैहदां ते ऐ कहदें आ ब्लैक