[ad_1]
गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया
खबर खास, मालेकरोटला:
चुनावों से पूर्व मालेरकोटला पुलिस ने सोमवार को स्थानीय जेल में व्यापक तलाशी अभियान चलाया ताकि चुनावों के स्वतंत्र और निष्पक्ष आयोजन में विघ्न डालने वाली किसी भी गैर-कानूनी गतिविधियों को रोका जा सके। मालेरकोटला के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि इस आपरेशन का नेतृत्व एसपी वैभव सहगल ने किया और उसमें उप-पुलिस कप्तान समेत थाना सिटी 1, 2, 3 के अधिकारियों और 75 से अधिक कर्मचारियों की एक टुकड़ी शामिल थी। इसे कास्को करार देते हुए पुलिस ने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य यह यकीनी बनाना था कि जेल के अंदर कोई गैर-कानूनी गतिविधियां नहीं हो रही जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं।
एसएसपी खख ने कहा कि हम कानून के राज और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बरकरार रखने के लिए बचनबद्ध हैं। यह अभियान चुनावों की अखंडता को बरकरार रखने और यह यकीनी बनाने के लिए किया गया है कि सभी नागरिक बिना किसी डर के अपने मत का इस्तेमाल कर सकें।उन्होंने बताया कि विशाल तलाशी अभियान में छह बैरकों और रसोई क्षेत्र की तलाशी समेत जेल के अहाते की पूरी तरह से तलाशी ली गई जहां सभी 273 कैदी जिसमें 36 दोषी और 237 अंडर ट्रायल की जांच की गई। एसएसपी खख ने कहा कि किसी भी अनापेक्षित झघटना को रोकने के लिए अभ्यास के दौरान सख्त सुरक्षा प्रोटोकोल की पालना की गई। इस दौरान कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली।
The post मालेकोटला सब-जेल में किया गया प्री-पोल अभ्यास first appeared on Khabar Khaas.