Monday , April 21 2025

योगी कैबिनेट का विस्तार: ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, रालोद के अनिल कुमार बनेंगे मंत्री

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. लोकसभा चुनाव के ऐलान के पहले यूपी में बीजेपी के नए सहयोगी दलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में जगह मिलेगी. राजभवन में शाम करीब पांच बजे से शपथ ग्रहण शुरू होगा.

मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्वांचल के दो चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. सपा गठबंधन तोड़कर कई महीने पहले ही एनडीए के साथ आने वाले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का मंत्री बनना तय है. इसी तरह सपा के विधायक के रूप में इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान भी शपथ लेने वालों की सूची में हो सकते हैं. पश्चिम यूपी में प्रभावशाली उपस्थिति वाले राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी संभावना है. हाल ही में जयंत चौधरी ने राष्ट्रीय लोकदल के आधिकारिक रूप से एनडीए में शामिल होने का ऐलान किया.

लोकसभा चुनाव में रालोद को बिजनौर और बागपत सीट गठबंधन से मिली है. एक विधान परिषद सदस्य भी रालोद का होगा. अब माना जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार, योगी कैबिनेट का हिस्सा बनेंगे.