Wednesday , September 18 2024

पंजाब के दस आईएएस अधिकारियों के तबादले, इनमें छह जिलों के डिप्टी कमिश्नर शामिल

[ad_1]

मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने जारी किए आदेश
खबर खास, चंडीगढ:
पंजाब सरकार ने दस वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सोमवार को यह आदेश राज्य के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने जारी किए हैं। इन आदेशों के मुताबिक इन अधिकारियों में छह जिलों के डिप्टी कमिश्नर भी शामिल हैं। इन अधिकारियों का तबादला आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते किया गया है।

किस अधिकारी को क्या मिली जिम्मेदारी-
लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर आईएएस अधिकारी सुरभि मलिक (2012 बैच) को पंजाब एनर्जी डिवेल्पमैंट एजेंसी में पड़े खाली पद पर चीफ एग्जीक्यूटिव लगाया गया है। डिप्टी कमिश्नर बठिंडा 2013 बैच के आईएएस अधिकारी शौकत अहमद पैरी को पटियाला की डिप्टी कमिश्नर साक्षी शाहणे की जगह भेजा गया है। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हरप्रीत सिंह सूदन को श्री मुक्तसर साहिब का डिप्टी कमिश्नर लगाया गया है। उन्हें रूही गुग्ग की जगह भेजा गया है। वह स्पोर्टस एंड यूथ सर्विसेज में डायरेक्टर और प्रिंटिंग एंव स्टेशनरी विभाग में अतिरिक्त कंट्रोलर का पदभार संभाल रहे थे। 2014 बैच की पटियाला की डिप्टी कमिश्नर साक्षी शाहणे को लुधियाना आईएस सुरभि मलिक की जगह भेजा गया है।
इसी तरह सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण और अल्पसंख्यक में निदेशक और पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वैस्टमैंट प्रमोशन के सीईओ का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे 2014 बैच के आईएएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को बठिंडा का डिप्टी कमिश्नर लगाया गया है। 2015 बैच के आईएएस अधिकारी आदित्य उप्पल को पठानकोट का डिप्टी कमिश्नर लगाया गया है। वह जालंधर नगर निगम में बतौर कमिश्नर अपनी सेवाएं दे रहे थे। इसके अलावा 2016 बैच की अमरप्रीत कौर संधू को डिपार्टमैंट ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमैंट में चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, जालंधर डिवेल्पमैंट ऑथारिटी लगाया गया है। वह अभी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य), कपूरथला के तौर पर तैनात थीं।
इसी तरह 2016 बैच के आईएएस अधिकारी अमित कुमार पांचाल जोकि फगवाड़ा में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर और फगवाड़ा नगर निगम में अतिरिक्त कमिश्नर के तौर पर कामकाज देख रहे थे, को आईएएस करनैल सिंह की जगह कपूरथला का डिप्टी कमिश्नर लगाया गया है। 2017 बैच के गौतम जैन अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, लुधियाना को जालंधर म्यूसिपल कमीशनर आदित्य उप्पल की जगह लगाया गया है। इसके साथ ही
2019 बैच के आईएस अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य), अमृतसर हरप्रीत सिंह को अमृतसर नगर निगम में कमिश्नर के पड़े खाली पद पर तैनात किया गया है।

The post पंजाब के दस आईएएस अधिकारियों के तबादले, इनमें छह जिलों के डिप्टी कमिश्नर शामिल first appeared on Khabar Khaas.