Saturday , October 5 2024

यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम योगी का ऐलान, जल्द बढ़ेगा गन्ना का दाम

मुरादाबाद. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को बीजेपी सरकार किसान दिवस के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर प्रदेश के 18 किसानों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस बार भी गन्ना का दाम बढ़ेगा.

ढकिया नरू गांव में आयोजित किसान सम्मान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह भारत की अर्थव्यवस्था की बारीक जानकारी रखते थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी चीनी मिलों को चलाया जा रहा है. इसके साथ ही 2.25 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि अब तक गन्ना किसानों के खाते में दे चुके हैं. प्रदेश के सभी किसानों तक लाभ पहुंचे, इसके लिए कई योजनाएं तैयार की गई है. जल्द ही गन्ना के दाम बढ़ाएंगे, इसके लिए अधिकारी काम कर रहे हैं.

विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति के मजाक उड़ाने का मुद्दा सीएम ने उठाया

सीएम ने कहा कि जिन किसानों के पास निजी ट्यूबवेल है उन्हें सरकार की तरफ से फ्री बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सांविधानिक पदों पर बैठे लोगों का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता ने उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया. इसकी सजा उन्हें जनता देगी. यह संविधान और बाबा साहेब भीमराव का अपमान है. उन्होंने आगे कहा कि पहले की सरकारों के शासन में प्रदेश में लगातार दंगा होता था. लेकिन अब कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाता है. अब लोग कहने लगे हैं कर्फ्यू न दंगा, यूपी में सब चंगा.