पंजाब के सरकारी कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, मान सरकार ने किया 4% डीए बढ़ोतरी का ऐलान
3.25 लाख सरकारी कर्मचारियों और 3.5 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा लाभ
डीए बढ़ने से पंजाब के खजाने पर सालाना 1100 करोड़ रुपये का पड़ेगा बोझ
हम जल्द ही ओटीएस का मामला भी केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाएंगे : मलविंदर
चंडीगढ़ :
आम आदमी पार्टी(आप) ने पंजाब सरकार के कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के मान सरकार के फैसले का स्वागत किया है। पार्टी ने इस फैसले को राज्य के लिए कड़ी मेहनत करने वाले कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक अच्छा कदम बताया।
सोमवार को चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि आप सरकार पंजाब के हर वर्ग की सरकार है। मान सरकार का हर फैसला पंजाब के लोगों की भलाई के लिए है। इस बार सरकार ने नए साल के मौके पर सभी सरकारी कर्मचारियों को एक तोहफा दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप प्रवक्ता गोविंदर मित्तल भी मौजूद थे।
कंग ने कहा कि मान सरकार में 90 फीसदी घरों को मुफ्त बिजली बिल मिल रहा है। हर खेत को नहरी पानी मिल रहा है। 40,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली है और पंजाब सरकार के सभी विभागों में राजस्व की वृद्धि हुई है। कंग ने कहा कि सरकारी कर्मचारी राज्य के सिस्टम का एक महत्वपूर्ण वर्ग हैं। इसलिए मान सरकार के डीए में 4% की बढ़ोतरी का फैसले स्वागत योग्य है। यह बढ़ोतरी 1 दिसंबर 2023 से लागू होगी। इसका फायदा करीब 3.25 लाख सरकारी कर्मचारियों और 3.5 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। डीए बढ़ोतरी से पंजाब सरकार को सालाना 1100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
कंग ने कहा कि रंगला पंजाब बनाने में कर्मचारियों की अहम भूमिका है इसलिए मान सरकार में उनकी मांगों को सर्वोच्च प्राथमिकता से सुना जाता है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने पंजाब के 12,000 कच्चे सरकारी शिक्षकों को नियमित किया जो अभूतपूर्व है। उसी तरह सरकार यूजीसी वेतनमान भी लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि मान सरकार जल्द ही ओटीएस (पुरानी पेंशन योजना) का मामला भी केंद्र सरकार के सामने उठाएगी।
The post आप सरकार पंजाब के हर वर्ग की सरकार, सीएम मान सभी के लिए पूरी लगन से काम कर रहें : कंग first appeared on .