लंबे समय से एक ही जगह पर बैठे छोटे रैंक के कर्मचारियों, जांच अधिकारियों के होंगे तबादले
बड़े अधिकारी नहीं ले जा सकेंगे अपने स्टाफ को अपने साथ
पंजाब के पुलिस तंत्र में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान और सभी जिलों के कमिश्नर और एसएसपी की बैठक के बाद अब डीजीपी गौरव यादव ने सख्त फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक सभी जिलों में छोटे पदों और जांच अधिकारियों यानि आइओ के तबादले किए जाएंगे। इसके अलावा कमिश्नर और एसएसपी भी अपने तबादले के वक्त अपने साथ अपने स्टाफ को नहीं ले जा पाएंगे।
दरअसल बैठक में यह बात सामने आई कि पंजाब के अधिकतर थानों में छोटे पदों के पुलिस कर्मी पांच साल से अधिक समय सेएक ही जगह पर तैनात हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है। गौर रहे कि बीते रोज ही जालंधर कमिश्नरेट ने करीबन 56 पुलिस कर्मचारियों का तबादला किया था।
गौर रहे कि मुख्यमंत्री की ओर से की बैठक में प्रमुख चर्चा थानों के कर्मचारियों के खिलाफ आइग् शिकायतों पर हुई। जिसमें कहा गया कि कर्मचारियों और नशा तस्करों के बीच मिली भगत है जिसके बाद एक्शन मोड में आई सरकार ने फैसला किया की अब ज्यादा समय एक ही थाने में तैनात पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे और यह तबादले जिला स्तर पर होंगे।
इसके अलावा यह भी फैसला लिया गया कि पहले जब भी किसी जिले से कमिश्नर या एसएसपी का तबादला होता था तब वह अपनी एक टीम का तबादला करवाकर अपने साथ ले जाते थे। लेकिन अब ऐसा होना संभव नहीं होगा। सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर यह अहम फैसला लिया है। इसके साथ इससे पंजाब पुलिस के युवा कर्मचारियों को विभिन्न अधिकारियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। डीजीपी गौरव यादव ने आदेश दिया है कि हर जिले के विंग्स में तैनात कर्मचारियों के भी तबादले किए जाएंगे।
Related