[ad_1]
अब 31 दिसंबर तक बढ़ी समय सीमा
खबर खास चंडीगढ़:
प्ंजाब सरकारा ने आयुष्मान कार्ड बंपर ड्रा को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फ़ैसला किया है। राज्य स्वास्थ्य एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीइओ) बबीता के मुताबिक राज्य के अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह के दिशानिर्देशों के मुताबिक यह निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि 16 अक्तूबर को विशेष दीवाली बंपर ड्रा लांच किया गया था, जिसके तहत आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना में खुद को रजिस्टर करने वाले किसी भी व्यक्ति को 1 लाख रुपए तक का इनाम जीतने का मौका मिलेगा। इससे पहले बंपर की आखिरी तारीख़ 30 नवंबर, 2023 थी। इस दौरान तकरीबन 1. 80 लाख से अधिक लोग अपना नाम आयुष्मान कार्ड के लिए दर्ज करवा चुके हैं।
सीईओ ने बताया कि इसके द्वारा 10 विजेताओं का चयन किया जायेगा और पहला इनाम 1 लाख रुपए, दूसरा इनाम 50000 रुपए और तीसरा इनाम 25000 रुपए दिया जायेगा। इसी तरह चौथा इनाम 10000 रुपए और पांचवां इनाम 8000 रुपए है जबकि छटा से दसवां इनाम 5000 रुपए होगा। अब, ड्रा जनवरी 2024 में निकाला जायेगा।
गौर रहे कि पंजाब सरकार की इस योजना में प्रदेश भर के 800 से अधिक सरकारी और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में हरेक परिवार के लिए प्रति साल 5 लाख रुपए तक के नकदी रहित इलाज की पेशकश करती है। इसके तहत घुटने बदलाने, दिल की सर्ज़री, कैंसर के इलाज आदि समेत लगभग 1600 किस्मों के इलाज शामिल हैं। इन लाभपात्री परिवारों में एनएफएसए राशन कार्ड धारक, जे- फार्म धारक किसान, रजिस्टर्ड मजदूर, रजिस्टर्ड छोटे व्यापारी, मान्यता प्राप्त और पीले कार्ड धारक पत्रकार और 2011 के सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना डाटा के अंतर्गत कवर किये गए परिवार शामिल हैं।
Related