Thursday , December 12 2024

आस्ट्रेलिया की तरह भारत ने भी गिरगिट की तरह बदला रंग, प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव

Team India Playing 11:आस्ट्रेलिया की तरह भारत ने भी गिरगिट की तरह बदला रंग, प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव आपको बता दें , भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला कल शाम 7:00 बजे से रायपुर में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.

IND vs AUS, 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला कल शाम 7:00 बजे से रायपुर में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. टीम इंडिया अगर चौथा टी20 मैच जीत लेती है तो वह पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लेगी. टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका है. तीसरे टी20 मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में चौथे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.

जानिए क्या होगा प्लेइंग 11 में बदलाव

ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी बेहद खतरनाक है और ये दोनों ही बल्लेबाज पावर-प्ले में जमकर रन लूटने में माहिर है. तीसरे टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार टी20 शतक तो लगाया, लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. चौथे टी20 मैच में भी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने उतर सकते हैं. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं.

जानिए कैसा रहेगा टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में नंबर 3 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. ऐसे में तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा सकता है. नंबर 5 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए फिनिशर रिंकू सिंह को मौका दे सकती है.

 Read Also: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने ऐसा क्यों कहा, ‘वर्ल्ड कप के बाद इस टी20 सीरीज की कोई अहमियत नहीं ‘