Wednesday , September 18 2024

आतंकी पन्नू को एअर इंडिया को धमकी देना पड़ा भारी NIA ने मामला दर्ज किया

[ad_1]

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी कर एयर इंडिया में सफर करने वालो को धमकी दी थी कि 19 नवंबर को एअर इंडिया से ट्रैवल न करें नही तो उनकी जान को खतरा होगा। जिस के बाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पंजाब के सभी एयरपोर्ट पर 30 नवंबर तक सभी अस्थायी विजिटर एंट्री पास बंद करने के साथ वहा की सुरक्षा भी बढ़ने के ऑर्डर दिए।

इसी कड़ी में अब NIA ने आतंकी और सिख फार जस्टिस (SFJ) के सरगना पन्नू के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। NIA ने पन्नू पर IPC की धारा 1208, 153ए और 506 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA), 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 188 और 20 के तहत मामला दर्ज किया है।

पन्नू की धमकी के बाद एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट्स डेस्टिनेशन पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी किया गया है।

NIA ने बयान जारी कर बताया कि पन्नू ने चार नवंबर को एक वीडियो जारी किया था। इसमें वो सिखों से कह रहा है कि वो एअर इंडिया की 19 नवंबर और इसके बाद की फ्लाइट से यात्रा नहीं करें क्योंकि उनकी जान को खतरा होगा।

एनआईए ने आगे कहा कि पन्नू भारत में आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए गलत नैरेटिव फैला रहा है। वो साथ ही सिखों और अन्य धार्मिक समूहों के बीच नफरत बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है।