पंजाब पुलिस और बीएसएफ के सांझा ऑपरेशन में भारत-पाक सरहद के द्वारा हेरोइन तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम; 3 किलो हेरोइन, कुआडकापटर ड्रोन बरामद

[ad_1]

अमृतसर, 1 नवंबरः मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध चल रही जंग के अंतर्गत सरहद पार तस्करी को बड़ा झटका देते हुये पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल ( बी. एस. एफ.) के साथ सांझे ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान स्थित तस्करों की तरफ से नशा तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। पंजाब पुलिस डायरैक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को यहाँ बताया कि आपरेशन के दौरान अमृतसर में घरिन्दा के गाँव भैनी राजपूतां के छप्पड़ के नज़दीक खेप डिलेवर करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले कुवाडकापटर ड्रोन समेत कुल 3 किलोग्राम हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किये गए हैं।

पंजाब पुलिस और बीएसएफ द्वारा एक हफ्ते से भी कम समय में कई सांझे खोज अभ्यानों के दौरान बरामद किया गया यह सातवां ऐसा ड्रोन है। इसके साथ ही अभ्यान के दौरान 14.5 किलोग्राम हेरोइन की प्रभावशाली बरामदगी भी की गई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ड्रोन के द्वारा हेरोइन तस्करी करने की कोशिश के बारे मिली पुख़ता सूचना के बाद, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर तलाशी मुहिम चलाई और घरिन्दा के गाँव भैनी राजपूतां के छप्पड़ के नज़दीक सड़क के नीचे छुपाए गया एक टूटा हुआ ड्रोन और तीन पैकेट हेरोइन बरामदकिये।

और विवरणों को सांझा करते हुए एस. एस. पी. अमृतसर ग्रामीण सतीन्द्र सिंह ने बताया कि ड्रोन के द्वारा खेप भेजने वाले पाक तस्करों और हेरोइन की खेप प्राप्त करने वाले उनके भारतीय साथियों की पहचान का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

बताने योग्य है कि अमृतसर के घरिन्दा पुलिस स्टेशन में एन. डी. पी. एस. एक्ट की धारा 21 और 61 और एयरक्राफट एक्ट की धाराओं 10, 11 और 12 के अंतर्गत एफ. आई. आर नंबर 224 तारीख़ 01. 11. 2023 को केस दर्ज किया गया है।