Friday , October 4 2024

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इन टीमों ने चली तगड़ी चाल टीम में शामिल किये वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी

World Cup 2023 का ओपनिंग मैच 5 अक्टूबर को पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनकी अचानक लॉटरी खुली और सीधे विश्व कप की टीम में एंट्री हो गई. इसमें से एक तो ऐसा है, जिसे वर्ल्ड चैंपियन बैटर को बाहर कर विश्व कप के स्क्वॉड में एक टीम ने शामिल किया. इस लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज भी शामिल है, जिसका ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.

हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो देश के लिए क्रिकेट खेले और विश्व कप की टीम का भी हिस्सा बने. लेकिन कुछ खुशकिस्मत ही दोनों हासिल कर पाते हैं. इस बार पहली बार पूरी तरह भारत में वर्ल्ड कप होने जा रहा है. पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा. इस बार भी कुछ खिलाड़ियों की लॉटरी लगी है. प्रोविजनल स्क्वॉड में नहीं होने के बावजूद इन्हें विश्व कप की टीम में अचानक एंट्री मिली. ऐसे कुल 5 खिलाड़ी हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इसमें से कौन अपनी टीम को विश्व कप का खिताब दिलाने का दम रखता है.

इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय ऑफ स्पिनर आऱ अश्विन हैं. 37 साल के अश्विन भारत के विश्व कप के प्रोविजनल स्क्वॉड में नहीं थे. अक्षर पटेल के चोटिल होने की वजह से अश्विन को पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए बुलावा आया और फिर इस सीरीज में दमदार गेंदबाजी के कारण इस अनुभवी ऑफ स्पिनर को विश्व कप के फाइनल स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया.

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अश्विन ने दो मैच खेले थे और 4 विकेट लिए थे. इंदौर वनडे में उन्होंने तीन वनडे हासिल किए थे. इस मैच में अश्विन ने अपनी कैरम बॉल से ऑस्ट्रेलियाई बैटर को काफी परेशान किया था. वैसे भी भारत के स्क्वॉड में ऑफ स्पिनर नहीं था. ऐसे में अश्विन के आने से गेंदबाजी में विविधता आएगी और जिन टीमों के टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बैटर हैं, उनके खिलाफ अश्विन ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.

हैरी ब्रूक | harry brook

World Cup 2023: Before the start of the World Cup, these teams made strong moves and included world champion players in the team.
World Cup 2023: Before the start of the World Cup, these teams made strong moves and included world champion players in the team.

हैरी ब्रूक की भी इंग्लैंड के विश्व कप स्क्वॉड में अचानक एंट्री हुई है. उन्हें 2019 में इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने वाले बैटर जेसन रॉय के स्थान पर विश्व कप टीम में चुना गया है. रॉय ने 2019 के वर्ल्ड कप में 8 मैच में एक शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 443 रन ठोके थे. रॉय इंग्लैंड की प्रारंभिक टीम में थे लेकिन फाइनल स्क्वॉड से उनका पत्ता कट गया और ब्रूक को मौका दिया गया.

ब्रूक का वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. उन्होंने 6 मैच में 123 रन ही बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप से पहले खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में उन्होंने सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगाया था. अब देखना होगा कि वो इस बार इंग्लैंड के लिए खिताब बचाने के अभियान में काम आते हैं या नहीं.

हसन अली | Hasan Ali

हसन अली

हसन अली को भी अचानक ही पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है. हसन को एशिया कप में चोटिल हुए तेज गेंदबाज नसीम शाह के स्थान पर विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है. हसन ने पिछला वनडे जून में खेला था. इसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे थे. अब देखना होगा कि वो पाकिस्तान टीम के काम आ सकते हैं या नहीं.

मार्नस लैबुशेन | marnus labuschagne

मार्नस लैबुशेन

मार्नस लैबुशेन भी ऐसे बैटर हैं, जिनकी अचानक लॉटरी लगी है. वो भी ऑस्ट्रेलिया के प्रोविजनल स्क्वॉड में नहीं थे लेकिन उन्हें चोटिल एश्टन एगर के स्थान पर विश्व कप की टीम में जगह मिल गई. लैबुशेन का ये पहला विश्व कप होगा. लैबुशेन ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बैटिंग की थी. एक मैच में तो वो प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे लेकिन टीम में आए और 80 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी.

एंडिल फेहलुकवायो | Andile Phehlukwayo

एंडिल फेहलुकवायो भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जिनकी विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की टीम में अचानक एंट्री हुई है. उन्हें सिसांडा मगाला के चोटिल होने पर दक्षिण अफ्रीका के फाइनल स्क्वॉड से जोड़ा गया है. वो गेंद और बल्ले दोनों से टीम के काम आ सकते हैं. वो अच्छी स्लोअर बॉल फेंकते हैं.

 Read Also: क्या यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा जानकर फैंस………के उड़े होश……अगर ऐसा हुआ……

The post World Cup 2023 : वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इन टीमों ने चली तगड़ी चाल टीम में शामिल किये वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.