बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया. जिसमें सबसे बड़ा सरप्राइज था अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया जाना. बता दें कि रहाणे ने हाल ही में टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड में वापसी की थी. रहाणे ने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की उम्मीद दिलाई थी.
हालांकि केवल एक टेस्ट मैच खेलने के बाद उन्हें फिर से उपकप्तान के पद पर नियुक्त करना कई क्रिकेट समीक्षकों को सही फैसला नहीं लग रहा है. और लोग ट्विटर पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
वहीं रहाणे शायद इस तरह की प्रतिक्रिया को पहले ही भांप चुके थे इसलिए उन्होंने बीसीसीआई के टीम का ऐलान करने से पहले ही एक ट्वीट पर आलोचकों को जवाब दे डाला. रहाणे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कॉफी पीते हुए अपनी फोटो डालकर उसके साथ लिखा, “कॉफी टाइम”
time! pic.twitter.com/hHuNFshVIi
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) June 23, 2023
आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चयन समिति द्वारा घोषित टीम में, जो भारत के 2023-25 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत का भी प्रतीक है, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली. गायकवाड़ और जयसवाल को शामिल करने के फैसले को भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावित शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.
टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए रुतुराज और मुकेश टीम का हिस्सा होंगे, इसमें संजू सैमसन दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज विकल्प के रूप में शामिल होंगे. भारत को पांच टी20 मैच भी खेलने हैं और इसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी.