Monday , December 2 2024

अभी-अभी यमन में हुआ बड़ा हादसा, 80 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

सना। यमन की राजधानी सना में आर्थिक मदद बांटने के दौरान भगदड़ मचने से 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। आयोजन वहां के व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन से बातचीत किए बिना आयोजित किया था। इसमें बड़ी संख्या में गरीब लोग शामिल हुए थे।

हूथी सेना (Huthi Army) के लोगों ने भीड़ को काबू करने के लिए हवा में फायरिंग की, जिससे बिजली के तार में ब्लास्ट हो गया। इसी ब्लास्ट से घबराकर लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया, जिसके चलते करीब 80 लोगों की कुचलकर मौत हो गई।

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अब्देल-खलीक अल-अघरी ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय के बिना गलत तरीके से वित्तीय सहायता वितरित करने के कारण यह घटना हुई। यह त्रासदी ईद-उल-फितर से ठीक पहले हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सहायता वितरण कार्यक्रम में एक स्कूल में आयोजति किया गया था, घटना के बाद विद्रोहियों ने स्कूल को सील कर दिया। साथ ही पत्रकारों सहित लोगों को यहां आने से रोक दिया गया है।

चश्मदीदों ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हथियारबंद हाउती विद्रोहियों ने हवा में गोली चलाई और बिजली के तार से टकराकर उसमें विस्फोट हो गया। इससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और लोगों ने भागना शुरू कर दिया। आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि उसने दो आयोजकों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच चल रही है।