Friday , March 29 2024

बम्पर भर्ती : जेलर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

अगर आप जेलर बनना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बता दें इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 11 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदक 16 से 18 मई तक अपने फॉर्म में बदलाव भी कर सकेंगे।

दो पालियों में होगी परीक्षा

बता दें टीएनपीएससी असिस्टेंट जेलर परीक्षा 2022 ओएमआर/कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में एक जुलाई 2023 को दो पालियों- सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

जानें पद और वेतन

बचा दें तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की इस भर्ती अभियान का उद्देश्य तमिलनाडु जेल अधीनस्थ सेवा में शामिल कारागार और सुधार सेवा विभाग में सहायक जेलर (पुरुष) और 05 सहायक जेलर (महिला) के कुल 54 रिक्त पदों को भरना है। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 35,400 से 1,30,400 रुपये लेवल 11 के तहत दिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इसके लिए आवेदक की आयु एक जुलाई, 2023 को 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति (ए), अनुसूचित जनजाति, एमबीसी / डीसी, बीसी (ओबीसीएम), बीसीएम और निराश्रित विधवा आवेदकों के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है। बात अगर शैक्षिक योग्यता की करें तो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 150 रुपये का पंजीकरण शुल्क और 100 रुपये के परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले टीएनपीएससी की वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं।
अब रजिस्टर करें और लॉगइन आईडी और पासवर्ड बनाएं।
अब ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें।
इसके बाद क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगइन करें और पद के लिए आवेदन पत्र भरें।
दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।