दोस्तों आज हम आपकों भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के नए गाने के बार में कुछ खास बातें बताने जा रहा हूँ. जी हां, उनका नागिन गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. लेकिन इस गाने ने यूट्यूब पर गरदा उड़ाकर रख दिया है. हाल में रिलीज हुआ खेसारी लाल का नया गाना ‘नागिन’ इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है और इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है.
महज 5 दिनों में गाने पर 10 मिलियन या एक करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस तरह खेसारी लाल यादव और उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है. जिसमें वह बीन बजाने के साथ ही खुद भी नागिन डांस कर रहे हैं.
‘सारेगामा हम भोजपुरी’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘नागिन’ हर जगह छाया हुआ है. गाने में खेसारी लाल सपेरा बन बीन बजाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं उनके साथ श्वेता शर्मा नागिन की तरह बलखाते हुए डांस करती दिख रही हैं. गाने में खेसारी अपने बिंदास अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में खेसारी का ये गाना टॉप पर बना हुआ है.