लखनऊ। यूपी में मैनपुरी लोसभा सीट, रामपुर विधानसभा सीट और खतौली विधानसभा सीट पर वोटिंग सोमवार को शाम छह बजे तक समाप्त हो गई। इसमें रामपुर विधानसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग का प्रतिशत है।
– रामपुर विधासभा सीट पर 33 प्रतिशत वोटिंग सबसे कम
– खतौली विधानसभा सीट पर 58 प्रतिशत वोटिंग
– मैनपुरी लोकसभा सीट पर 53 प्रतिशत वोटिंग
रामपुर में सपा विधायक अब्दुल्ला आजम की एएसपी संसार सिंह से तीखी नोक झोंक हुई। अब्दुल्ला ने पुलिस पर एक खास वर्ग के मतदाताओं को बूथ पर आने से रोकने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस अधिकारी उनको मौके पर समझाते ही रहे। साथ ही शांति बनाये रखने की अपील की।
मैनपुरी सदर विधानसभा के देवामई बूथ संख्या 44 पर वोट डालकर वापस आ रहे राकेश शाक्य को भाजपा नेता अभय चौहान ने जानबूझकर गाड़ी से टक्कर मारकर घायल कर दिया है। सपा ने चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है। सपा ने आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।