Thursday , April 18 2024

Air Pollution : दिल्ली के लोगों को आज भी नहीं मिली राहत, मुंबई में भी बढ़ा प्रदूषण का स्तर

राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 266 (खराब) श्रेणी में दर्ज किया गया. एयर क्वालिटी खराब होने की वजह से धुंध है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाको को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में है.

दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले बुधवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 349 पर दर्ज किया गया. आसपास के नोएडा का एक्यूआई भी 360 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब कैटेगिरी श्रेणी में है

वहीं, मुंबई और नवी मुंबई में प्रदूषण स्तर बढ़ गया है. मुंबई में आज AQI 176 है जब कि 2 दिन पहले AQI 145 था. सबसे जादा प्रदूषण माजगाव में दिखाई दिया जो AQI 286 है. अंधेरी में AQI 228, मलाड में 280, कुलाबा में 200 दर्ज किया गया तो नवी मुंबई में AQI 283 मापा गया है.

इससे पहले सोमवार को दिवाली के दिन शाम चार बजे यह 312 था. वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज करने वाले निगरानी केंद्रों में आनंद विहार (358), वजीरपुर (318), विवेक विहार (316) और जहांगीरपुरी (320) शामिल थे. दिल्ली के (पीएम) 2.5 प्रदूषण स्तर में पराली के कारण पैदा होने वाला धुआं अधिक होने की संभावना है.

राजधानी में दिवाली की रात पटाखों पर लगाए प्रतिबंध का कई निवासियों द्वारा उल्लंघन किए जाने के बाद राजधानी में मंगलवार को वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ दर्ज की गई थी, लेकिन अगले दिन प्रदूषण का स्तर 2015 के बाद से सबसे कम रहा.