आज धनतेरस के अवसर पर, पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ में भाग लेंगे. मध्य प्रदेश में इस योजना के तहत 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लगभग 29 लाख घरों का निर्माण किया जा चुका है. आज पीएम मोदी 4.5 लाख लोगों को उनके नए घर की चाबी सौंपेंगे
वहीं आज पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख कर्मियों के लिए चलाए जाने वाले भर्ती अभियान, रोजगार मेला का भी शुभारंभ करेंगे. इस समारोह के दौरान पीएम मोदी 75,000 नवनियुक्त युवाओं की विभिन्न पदों पर हुई नियुक्तियों को लेकर नियुक्ति पत्र सौंपेगे.इस मौके पर पीएम इन नियुक्तियों के बारे में लोगों को बताएंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
जून में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि आने वाले डेढ़ सालों में केंद्र सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी देगी. अगले साल 2024 में आम चुनाव होने वाले हैं और केंद्र की मोदी सरकार ने उससे पहले यह भर्ती अभियान को पूरा करने का लक्ष्य तय किया है.
सूत्रों के मुताबिक, सबसे ज्यादा भर्ती रक्षा मंत्रालय में होगी क्योंकि यहां 2.5 लाख पद खाली हैं.
इसके अलावा रेलवे में भी 2.9 लाख पद खाली हैं और गृह मंत्रालय में भी सी कैटिगरी के 1.2 लाख रिक्त हैं.
10 लाख नौकरियों में से कुल 23,000 पद राजपत्रित अधिकारियों के हैं और 26 हजार ग्रुप बी के हैं.
गैर-राजपत्रित बी कैटिगरी के भी 92,000 पद खाली हैं.
सबसे ज्यादा 8.4 लाख पद सी ग्रुप के हैं, जिसमें बड़ी संख्या में भर्ती होने वाली है.
इन भर्तियों के पहले राउंड में कुल 38 विभागों को 75 हजार नए कर्मचारियों को आज नियुक्ति पत्र मिलेगा.
कुल 10 लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड और अन्य संस्थाओं के माध्यम से पूरी की जानी है.
इन पदों में क्लर्क, इनकम टैक्स ऑफिसर, सिपाही से लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों में अफसर तक की वैकेंसी हैं.