Thursday , April 18 2024

रीवा में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. ये हादसा रीवा में जबलपुर-प्रयागराज हाईवे पर हुआ है. बताया जा रहा है कि सोहगी पहाड़ी घाटियों में डबल डेकर बस अनियंत्रित हो गई और ट्रक से भिड़ गई. ये हादसा रात में करीब 1.30 बजे से 2.00 बजे के बीच हुआ. जिसमें कम से कम 14 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में 40 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये बस हैदराबाद से प्रयागराज होकर गोरखपुर जा रही थी, जिसमें दीपावली का त्यौहार मनाने अपने घरों को लौट रहे लोग सवार थे.

स्थानीय खबरों के मुताबिक, ये बस हैदराबाद से चली थी. लेकिन जबलपुर में रुकने के बाद प्रयागराज से होकर गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी. हादसे में कई लोगों को अपनी केबिन से भी बाहर आने का मौका नहीं मिला. हादसे के तुरंत बाद हाईवे बंद हो गया, जिसे कम से कम 2 घंटों की मशक्कत के बाद खोला जा सका है. इस हादसे में काफी लोग बस में ही फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया औऱ अस्पतालों में भर्ती कराया गया. हादसे में 40 लोग घायल भी हैं, जिसमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक है.

रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने भी हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घायलों में से 20 को प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी पीड़ित यूपी के रहने वाले हैं.

इस हादसे में मारे गए लोग कुछ ही घंटों बाद प्रयागराज पहुंचने वाले थे. इस बस में बड़ी संख्या में मजदूर ही सवार थे. हादसे के बाद चीख पुकार मच गया. बताया जा रहा है कि जब बस रीवा में सोहगी पहाड़ियों की घाटी से गुजर रही थी, तभी ढलान पर अनियंत्रित हो गई और ट्रस में जा घुसी.